स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पौत्र सी आर केसवन का कांग्रेस से इस्तीफा


CR Kesavan, grandson of the first Governor General of Independent India, C. Rajagopalachari, resigns from Congress

सी आर राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सी आर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने त्यागपत्र में कांग्रेस पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विदेश से भारत केवल देश की सेवा करने लौटा था लेकिन अब वो मौका मुझे इस पार्टी में नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इसी के साथ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट से और पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen