चचेरे भाई और चाचा ने तांत्रिक के बहकावे में आकर की 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या


Cousin and uncle killed 10 -year -old innocent child under the tantrics deception

उत्तर प्रदेश के परसा गांव में चौथी में पढ़ने वाले कृष्ण वर्मा के बेटे विवेक (10) का शव उसके खेत में मिला है। बच्चे का गला रेता हुआ था और उसके सिर पर टी के निशान थे। विवेक की हत्या उसके चाचा चिंताराम और चचेरे भाई ने तांत्रिक के बहकावे मे आकर की और शव खेत में दफना दिया । पुलिस ने शनिवार को अनूप और उसके चाचा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नजदीक के खेत में छिपाया गया आला-ए-कत्ल फावड़ा भी बरामद किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen