ब्रिटेन के गृह सचिव का विवादित बयान।


Controversial statement of Britain Home Secretary.

पाकिस्तानी पुरुषों पर ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा हैं। सुएला ब्रेवरमैन के बयान के अनुसार पाकिस्तानी पुरुष बाल यौन शोषण के लिए जिम्मेदार हैं। 18 हजार प्रवासी पाकिस्तानियों के ब्रिटिश पाकिस्तानी फाउंडेशन ने सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणियों को वापस लेने की मांग उठा कर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक पत्र लिखा है। ब्रिटिश पाकिस्तानी फाउंडेशन के अनुसार सुएला ब्रेवरमैन के टिप्पणी के कारण पूरा समुदाय कलंकित हो रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen