हाल ही में, कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेता सलमान खान के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थिरकती दिखी थी। इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा की ममता बनर्जी का फिल्म फेस्टिवल में ठुमका लगाना उचित नहीं है। अब उनके इसी बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं सहित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कड़ा विरोध किया है।
ममता बनर्जी को लेकर भाजपा सासंद का विवादित बयान।
