लगातार परिश्रम का मिला प्रतिफल


Constant hard work

मित्रों आज हमारे बीच के और हमारे पड़ोसी ग्राम-मठीयाँ हाता पंचायत राज #रामपुर_खरेयां निवासी तथा वर्तमान में भोरे प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदवां के नियोजित शिक्षक डॉक्टर पंकज कुमार को UPPSC में 34 वां स्थान प्राप्त कर SDM (उपसमाहर्ता) के पद पर चयनित होने पर ढ़ेर सारी बधाइयां शुभकामनाएं औऱ प्यार भरा आशिर्वाद। "पंकज जी" आप नए पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हो।आपके मेहनत और लगन की हम भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।तथा आपके पदोन्नति की भविष्य में कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप हमारे गाँव, क्षेत्र का नाम रौशन करें।

सौजन्य  - ग्रामीण समाचार 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen