कजिन भाई-बहन को कपल समझ कर लोगों ने 3 घंटों तक बेरहमी से पीटा।


Considering cousin siblings as couples, people beat up brutally for 3 hours.

शनिवार को कर्नाटक के बेलगावी में अलग-अलग धर्मों के कजिन भाई-बहन को कपल समझ कर 17 लोगों ने 3 घंटे तक उन्हे बेरहमी से पीटा। खबर के अनुसार, कर्नाटक सरकार की युवा निधि में आवेदन देने के लिए यमनापुर गांव के निवासी कजिन भाई-बहन बेलगावी आए थे, जिस दौरान उन्हे कपल समझ कर लोगों ने उनपर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में BIMS में भर्ती करवाया और 17 आरोपियों में से 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen