एक बार फिर गौतम अदाणी मामले में केंद्र सरकार घेरते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि जेपीसी का गठन करने से भाजपा डर रही हैं, तब उनकी पोल खुल जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञों समिति अदाणी केंद्रित है। कांग्रेस सरकार और वाजपेयी सरकार के सत्ता के दौरान शेयर बाजार घोटाले से जुड़े थे। लेकिन अब यह मामला शेयर बाजार के साथ भाजपा की नीतियों और इरादों से भी जुड़ा है।
जेपीसी गठन को लेकर कॉंग्रेस का हमला।
