मध्य प्रदेश जैसा ही जयपुर से भी एक मामला सामने आया है। जयपुर जमवारामगढ़ इलाके से एक 51 साल के दलित के अनुसार गांव टोडालडी आंधी में वह जमीन का सार-संभाल करता है। 30 जून दोपहर करीब 1 बजे कुछ पुलिस वाले उसको जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर MLA गोपाल मीणा के घर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने वहा आकार उसके साथ मारपीट की। डिप्टी पुलिस अधिकारी शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब भी किया। यह तक की एमएलए गोपाल मीणा ने उसके जीभ से अपने जूते भी साफ करवाए। यह सब वह लोग राजा गोपाल मीणा को बिना नजराना दिए खेत में आने से कर रहे थे। पुलिस ने अब तक विधायक और डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालाकी विधायक गोपाल मीणा के अनुसार यह मामला पूर्व डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप की जमीन से जुड़ा हुआ है। जमीन पर कब्जा दिलवाना के लिए उन पर यह झूठे आरोप लगाए गए है।
दलित से जूते चटवाने का राजस्थान में मामला, एफआईआर दर्ज।
