अपने बयान में ही उलझते जा रहे है उदयनिधि, दिल्ली के बाद यूपी और कर्नाटक में शिकायत दर्ज। ।


Complaints were lodged in UP and Karnataka after Udayanidhi, Delhi.

 सनातन धर्म के बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन लगातार फसते जा रहे है, लेकिन अब भी वह अपने बयान पर कायम है और ना ही माफी मांग रहे है। उनके अनुसार, वह हिन्दू धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि जातिगत भेदभाव और सनातन प्रथाओं के खिलाफ हैं। इसी जातिगत भेदभाव में भाजपा ने संसद के इनॉगरेशन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इनवाइट नहीं किया था। बता दे की उनके दिए गए सनातन धर्म के विवादित बयान को लेकर दिल्ली के बाद अब UP और कर्नाटक में भी FIR दर्ज की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen