इटली के समुद्र में तैरता मिला कोकीन।


Cocaine found floating in the sea of ​​Italy.

इटली के सिसिली कोस्ट के पास 70 वॉटर्प्रूफ पैकेटो में सील हुआ  2,000 किलोग्राम कोकीन तैरता हुआ मिला है। बताया जा रहा है की इन पैकेटो को भूमध्य सागर मे फेंक गया था, जिसमे ये तैरते हुए इटली तक आ गए। इनकी कीमत 3 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। इन पैकेटो पर सबसे पहले मैरिटाइम सर्विलांस एर्क्रैफ्ट की नजर पड़ी थी,  फिर उन्होंने इटली पुलिस को इसकी जानकारी दी।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen