I.N.D.I.A. पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कटाक्ष, बोले कौआ अपना नाम हंस भी रख ले तो मोती नहीं चुगेगा


CM Yogi Adityanaths sarcasm on India, said crow will not keep your name Hans even if you keep your name

विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर हुए, इसे सबसे दिशाहीन गठबंधन क़रार दिया है। इसके चलते अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा, अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम दे देने से वो शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी, जैसे नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा ठीक वैसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार से रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं होती। इस बात पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी जमकर आलोचना की। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जून खरगे ने पलटवार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से मणिपुर में हो रही बर्बरता और भयावह हिंसा पर संसद में कब बयान देंगे इसका उत्तर माँगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen