राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नए टेंडर और कामकाज पर रोक लगा दिया है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सबंधित मंत्री और सीएम की सहमति के बाद ही फिर से कामकाज शुरू हो सकेगा और जिन कार्यों के टेंडर अभी तक जारी नहीं किए गए है, आगामी निर्देश तक उन कार्य को प्रांरभ न किया जाए। बता दें की शुक्रवार को गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ सीएम ने एक अहम बैठक की थी, जहा उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा और कानून का राज कायम रहना चाहिए।
गहलोत सरकार के टेंडरों पर सीएम भजन लाल शर्मा ने लगाई रोक।
