पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक पत्र लिख कर उनसे सिक्ख गुरुद्वारा एक्ट- 1925 में प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी देने की अपील की है। ताकि श्री हरिमंदिर साहिब से पवित्र गुरबानी के प्रसारण पर बादल परिवार के एकाधिकार को खत्म कर सके। पत्र में भगवंत मान ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा के एक राजनैतिक परिवार के अधिकार वाले विशेष चैनल का श्री हरिमन्दर साहब से सर्व सांझी गुरबानी के प्रसारण पर एकाधिकार कायम किया हुआ है। महान गुरु साहिबान और श्री हरिमंदिर साहिब की शिक्षा प्रसार सर्व सांझी गुरबानी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होनी चाहिए। इसके लिए पंजाब विधान सभा में दी सिक्ख गुरुद्वाराज संशोधन बिल 2023 को लाया गया। दी सिक्ख गुरुद्वारा एक्ट- 1925 में धारा 125- ए दर्ज की गई थी। जिसे विधानसभा ने बहुमत से पास कर दिया था। लेकिन अभी तक इस बिल पर राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किया है। इसमें देरी करना मतलब पंजाब के लोगों के लोकतांत्रिक हक को दबाया है।
गुरबानी के प्रसारण पर एकाधिकार खत्म करने की मांग, सीएम ने राज्यपाल से की अपील।
