जबरन वसूली और गवाह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 195 (ए), 506 (2) और 34 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के लगाए गए आरोपों के अनुसार, रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने उन्हे धमकी दी थी की वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए।
अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी पर गवाह को धमकाने का लगा आरोप, मुंबई में FIR दर्ज।
