अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी पर गवाह को धमकाने का लगा आरोप, मुंबई में FIR दर्ज।


Close to the underworld don was accused of threatening witnesses, FIR lodged in Mumbai.

जबरन वसूली और गवाह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 195 (ए), 506 (2) और 34 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के लगाए गए आरोपों के अनुसार, रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने उन्हे धमकी दी थी की वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen