क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन


Classical singer Prabha Atre dies

डॉ प्रभा अत्रे, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की महान गायिका और रसिकता की महापुरुष, हमारे बीच नहीं रहीं। उनका निधन 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। डॉ प्रभा ने शास्त्रीय संगीत को आगे बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा, रिसर्च, और लेखन में भी अपने योगदान से कला के क्षेत्र में अच्छे परिणाम दिए। उन्ह तीन पद्म अवॉ्र्ड्स से सम्मानित किया गया है, जो उनके योगदान की प्रशंसा हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen