उत्तर प्रदेश के बदायूं से मिली खबर के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्कूल में 12 की पढ़ाई कर रही थी। जो फैजल नाम के युवक के साथ सोशल मीडिया पर 3 साल से प्रेम संबंध में है। परिवार वालों के समझाने पर छात्रा ने युवक से संपर्क न करने की बात कही थी। लेकिन छात्रा की मां से पता चला कि युवक ने छात्रा से पासपोर्ट बनवाने के लिए भी कहा था। स्कूल में छात्रा ने पेट दर्द का बहाना बना कर छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से प्रेमी को चाचा बता कर युवक को स्कूल में बुला लिया। जिसके बाद छात्रा युवक के साथ फरार हो गई। शक होने पर स्कूल प्रबंधन ने थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और छात्र की तलाश में कई टीमें और एसओजी की टीम लगाई है।
मुस्लिम प्रेमी को चाचा बताकर स्कूल से फरार हुई 12वीं की छात्रा।
