सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल के बीच झड़प।


Clash between Sudans army and paramilitary forces.

सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बाद सूडान की राजधानी खार्तूम में विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही है। एएफपी रिपोर्ट के अनुसार सेना के मुख्यालय के करीब शहर के केंद्र में गोलीबारी की आवाज सुनी गई है। एक-दूसरे के ठिकानों पर सेना और अर्धसैनिक बलों का हमला जारी है। इस दौरान भारतीय मिशन ने भारतीयों लोगो को शरण देने को कहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen