आईआईटी छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं पर CJI की नाराज़गी।


CJI expressed displeasure over the increasing suicides of IIT students, wonder where the institutions are going wrong

आईआईटी संस्थानों में छात्रों के सुसाइड की घटनाओं को लेकर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के परिवार के बारे में सोचते हुए उन्हें दुख होता है। फरवरी के महीने में आईआईटी बॉम्बे में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। CJI ने याद दिलाया कि उन्होंने हाल ही में एक दलित छात्र के सुसाइड की खबर पढ़ी थी जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen