चिराग ने की एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा। हाजीपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव।


Chirag formal announcement of joining NDA. Hajipur will contest elections from seat: Chirag.

पटना : NDA की बैठक से पहले LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने औपचारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अब एनडीए का हिस्सा है।

प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि मैंने बीजेपी नहीं, नीतीश के कारण एनडीए छोड़ा था। एक बार फिर एनडीए के साथ हैं। हमने कभी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

वही हाजीपुर सीट से LJPR के ही चुनाव लड़ने की बात कही। बता दें कि इस सीट पर उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सांसद हैं। वो हाजीपुर से छोड़ने को तैयार नहीं है।

नीतीश के साथ एनडीए में असहज थे चिराग

चिराग ने प्रेस कॉन्फस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी किसी के साथ नहीं रहते हैं। नीतीश सिर्फ कुर्सी के साथ रहते हैं।

2020 में गठबंधन टूटने पर कहा कि 2019 के चुनाव में नीतीश कुमार की जो भूमिका रही थी वह पूरी तरह से गलत थी। उन्होंने हमारे हर प्रत्याशी को हराने का काम किया। इसके बाद हमारी पार्टी में मंथन शुरू हुआ। कि हमें NDA से अलग हो जाना चाहिए। NDA में नीतीश के साथ हम अशहज थे। इसलिए गठबंधन तोड़ना पड़ा।

चिराग ने कहा कि एनडीए से अलग होने के बावजूद वह केंद्र की नीतियों पर सहमति जताते रहे हैं। बीजेपी और पीएम मोदी से एक संबंध हमेशा से रहा है। बिहार में उपचुनाव में मैंने वह संबंध निभाए भी। केंद्र की नीतियों में भी बीजेपी का साथ दिया।

शाम को दिल्ली में एनडीए की बैठक

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में एनडीए की दिल्ली में आज महा बैठक होगी। बीजेपी का दावा है कि इसमें 38 पार्टीयां शामिल होंगी। बिहार से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ पारस के भी शामिल होने की संभावना है। हालांकि वह चिराग के साथ किसी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है।

बीजेपी की नीतीश को उनके घर में गिरने की है तैयारी

दरअसल, बीजेपी नीतीश कुमार को उनके घर में घेरने की तैयारी कर रही है। महागठबंधन के 6 दलों के जवाब में बीजेपी बिहार में एनडीए के नए स्वरूप में भी 6 दलों को शामिल करने की कोशिश में जुटी है। हालांकि वीआईपी के मुकेश साहनी को न्योता नहीं दिया गया है।

अभी तक बीजेपी के साथ बिहार में एकमात्र पार्टी रालोसपा थी इसकी अगुवाई पशुपति पारस कर रहे थे। अब लगभग साफ हो गया है कि लोजपा का दूसरा धड़ जिसकी अगुवाई चिराग पासवान कर रहे हैं। वो भी एनडीए का हिस्सा होंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen