अफ्रीका के साथ चीन की कूटनीतिक पहल।


Chinas diplomatic initiative with Africa.

 

चीन ने अफ्रीकी देशों का समर्थन जुटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और जी20 में अधिक नुमाइंदगी दिलाने का वादा किया है। हाल में हुई अफ्रीका के दस देशों के समूह कमेटी ऑफ टेन के बैठक में चीनी राजदूत ने कांगो अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री डेनिस क्रिस्टेल सेसाउ एन्गुएसो को इसका प्रस्ताव रखा। विश्लेषकों के अनुसार अफ्रीका का सद्भावना हासिल करने के लिए अफ्रीकी प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग चीन का एक कूटनीतिक पहल है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen