भारत के 2024 प्रोग्राम ऑफ वर्क के प्रस्ताव का चीन ने समर्थन किया।


China supported Indias proposal for 2024 Program of Work.

शुक्रवार को जिनेवा में आयोजित निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत ने '2024 प्रोग्राम ऑफ वर्क' का प्रस्ताव रखा था और इस दौरान चीन, अमेरिका, फ्रांस, रूस, यूके फिसिल मटीरयिल कट ऑफ ट्रीटी को लेकर राजी हो गए, लेकिन पाकिस्तान इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ और FMCT प्रस्ताव पर साइन करने से भी साफ इनकार कर दिया। बता दे की, फिसिल मटीरयिल कट ऑफ ट्रीटी समझौते के तहत परमाणु हथियारों पर लगाम लगाया जाएगा , जो पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है और पाकिस्तान इसी परमाणु हथियारों के दम पर ही भारत को धमकाने की कोशिश करता रहता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen