विवादित अक्साई चिन क्षेत्र में चीन सुरंगें बना रहा है। हालही में आए मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात का खुलासा हुआ है। जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार देपसांग से 60 किमी दूर एक नदी के दोनों तरफ 11 स्ट्रक्चर हैं, जिनके पास यह सुरंगें बनाई जा रही है। भारत की तरफ से आने वाले एयरस्ट्राइक से अपने बड़े हथियारों और सैनिकों को बचाने के लिए चीन इनका इस्तेमाल करते है। इस मामले पर राहुल गांधी का कहना था की चीन ने लद्दाख की जामीन हड़प ली है। फिर भी PM मोदी इस बात को चुपा कर कह रहे है की लद्दाख की एक इंच जमीन भी चीन में नहीं गई है।
अक्साई चिन में सुरंगें बना रहा चीन, सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ खुलासा।
