मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मणिपुर में ओपन जिम का उद्घाटन किया, कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।


Chief Minister Biren Singh inaugurated the open gym in Manipur, also laid the foundation stone of several projects.

इस समय मणिपुर को पटरी पर लाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी दौरान सोमवार को नोनी जिले के खौपुम में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, ताकि इससे क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिले। इनमे खांगसिलुंग हायर सेकेंडरी स्कूल, गैदिमजंग गांव, खौपुम के परिसर में पांच विकासात्मक परियोजना शामिल है। साथ ही उन्होंने खौपुम में एक ओपन जिम का भी उद्घाटन किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen