कुनो से लापता हुई चीता निरवा 22 दिन बाद मिली।


Cheetah “elected" missing from virgin got 22 days later

कूनो नेशनल पार्क से 21 जुलाई से लापता हुई मादा चीता निरवा आखिरकार मिल गई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10 बजे कूनो राष्ट्रीय उद्यान के धोरट परिक्षेत्र इलाके में उसे देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से मादा चीता को पकड़ा है। बताया जा रहा है की चीता निरवा को ढूंढने के लिए वन विभाग के करीब 100 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen