अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस


Check bounce of 22 crores received in the donation of Shri Ram temple being built in Ayodhya,

अखिल भारतीय स्तर पर धन समर्पण अभियान की निगरानी कर रही टीम की गणना में एक रिपोर्ट सामने आई है रिपोर्ट के अनुसार श्री राम मंदिर के लिए दान में मिले चेक में लगभग 22 करोड़ रुपये चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गये हैं इन्हें अलग करते हुए एक दूसरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है रिपोर्ट के जरिए चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगेगा। तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेक को बैंक के साथ बैठक करके फिर से प्रस्तुत किया जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक कूपन व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की पूंजी इकट्ठा हुई और डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड़ व पीएनबी एसबीआई व बीओबी के बचत खातों में करीब 450 करोड़ की पूंजी इकट्ठा हुई है। इन सब को मिलाकर राम जन्म भूमि के लिए अब तक 5457.94 करोड़ रुपए की पूंजी इकट्ठा हो गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen