चंद्रयान अब चांद की सतह से सिर्फ 25 किमी दूर


Chandrayaan now just 25 km from the surface of the moon

चंद्रयान अब से चांद अब बस चंद घंटों की दूरी पर है. चंद्रयान-3 का दूसरा और फाइनल डीबूस्टिंग ऑपरेशन रविवार सुबह 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा हो चुका है. इस ऑपरेशन के बाद लैंडर विक्रम अब चंद्रमा की सतह से न्यूनतम 25 किमी दूर है और अधिकतम दूरी 134 किलोमीटर रह गई है. बता दें, डीबूस्टिंग में स्पेसक्राफ्ट की स्पीड को धीमा किया जाता है. ISRO ने X पोस्ट में बताया कि अब लैंडर की इंटरनल जांच होगी. इसके बाद लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, अभी लैंडर विक्रम इंतजार करेगा.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen