सेंट्रल अफ्रीकी देश गैबन में तख्तापलट हो चुका है। मिलिट्री अफसरों ने चुनाव को खारिज कर देश के सभी सरकारी संस्थाएं भंग कर दी हैं। यह तक की सेना ने सभी बॉर्डर्स भी सील कर दिए है। सरकारी मीडिया गैबन 24 में मिलिट्री अधिकारियों के दिए गए बयान के अनुसार उन्हे सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। बता दे की 27 अगस्त हुए चुनाव के बाद तीसरी बार राष्ट्रपति अली बॉन्गो ओन्डिम्बा चुनाव जीत गए हैं। जिसके बाद देश में शांति के लिए गैबन की सभी डिफेंस और मिलिट्री फोर्स की सहमति लेकर मौजूदा सरकार को हटा दिया गया है।
सेंट्रल अफ्रीका : सेना के हाथ में गैबन की सत्ता, चुनाव को खारिज किया मिलिट्री अफसरों ने।
