सेलो वर्ल्ड का आईपीओ हुआ आज से ओपन


Cello worlds IPO became open from today

देश में घरेलू सामान और स्टेशनरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक 1 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 9 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

इस IPO के जरिए कंपनी ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर 29,320,987 शेयर बेचेंगे। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसके लिए कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen