गोरखपुर: गोरखपुर के सीसीटीवी कैमरा व्यवसायियों का 15 सदस्यो का दल रविवार को थाईलैंड के लिए रवाना हुआ। व्यवसायियों का यह दल गोरखपुर टेरेटरी में हाई फोकस कंपनी के अधिकृत विक्रेता मेसर्स अदिति इन्फोटेक के साथ काम करने वाले व्यवसायियों का है। जिसकी अध्यक्षता आदिती इन्फोटेक ग्रुप के डायरेक्टर पपन सिंह व वासुदेव सिंह कर रहे हैं।
गोरखपुर शहर के कई चौराहों पर तथा सहजनवा वह कैंपियरगंज विधानसभा के लगभग सभी चौराहों पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हाई फोकस के कैमरे लगाए गए हैं। जिसका कमांड उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों में है।
सीसीटीवी निर्माता कंपनी ने दिया ट्रिप
सीसीटीवी निर्माता कंपनी हाई फोकस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गोरखपुर टेरिटरी में अदिति इन्फोटेक ग्रुप के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने वाले व्यवसायियों को दिया है। यह ट्रिप 5 दिनों का है। इस ट्रिप में सीसीटीवी कैमरा के क्षेत्र में काम करने वाले गोरखपुर के प्रमुख व्यवसायी प्रमोद पांडे, सूर्य प्रकाश पांडे, सौरभ सिंह, दयाल सोनी, नितेश गुप्ता, विनय कुमार भारती, आलोक कुमार, उमेश शुक्ला, महाराजगंज के व्यवशायी जियाउर रहमान देवरिया के व्यवसाई नीरज गुप्ता, टांडा से व्यवसायी राहुल मौर्य, बिहार से सिवान के व्यवसायी प्रिंस आर्यन, बगहा के व्यवसाई कृष्णा कुमार है। ये सभी व्यवसायी शनिवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे। जहां एयरपोर्ट से नजदीक इनके ठहरने की व्यवस्था एक होटल में की गई।
हाई फोकस के कार्यालय पर हुआ व्यवसायियों का भव्य स्वागत
हाई फोकस इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ओखला स्थित कार्यालय पर गोरखपुर से आए सभी व्यवसायियों का भव्य स्वागत किया गया तथा हाई फोकस इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मिस्टर हंशू बाफना व मुदित बाफना ने सभी व्यवसायियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे साथ काम करने वाला हर एक व्यवसायी व हर एक कर्मचारी हमारा परिवार है। वही कंपनी के सेल्स मैनेजर मिस्टर तरुण ने सभी व्यवसायियों को शुभकामना देते हुए अगले ट्रिप की भी जानकारी दी। हाई फोकस के उत्तर प्रदेश के सेल्स मैनेजर मिस्टर संजय शर्मा उर्फ साहिल शर्मा ने भी सभी को शूभकमनाएं दी।
गोरखपुर से आए सभी व्यवसायियों को कंपनी के तरफ से कंपनी के टेक्निकल हेड मिस्टर कमल कांडपाल ने हाई फोकस के नए प्रोडक्ट के बारे में बताया व प्रोडक्ट का डेमो भी दिखाया।
रविवार की सुबह सभी व्यवसायी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से उनकी थाईलैंड की उड़ान थी। इस यात्रा के दौरान सभी व्यवसाई खुश नजर आ रहे थे।