थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।


CCTV businessman of Gorakhpur returned from Thailand tour. Thanks to the high focus.

गोरखपुर उत्तर प्रदेश: 9 जुलाई को टूरिस्ट वीजा पर गोरखपुर से थाईलैंड गया सीसीटीवी व्यवसायियों का 15 सदस्यो का दल शुक्रवार 14 जूलाई को गोरखपुर वापस पहुंच गया है। थाईलैंड से वापस आने पर सभी व्यवसायी काफी जोशीले और हर्षित दिखाई दे रहे हैं।

CCTV निर्माता कंपनी हाई फोकस ने दिया था बिजनेस ट्रिप

आपको बता दें कि गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसायियों को अदिति इन्फोटेक के नेतृत्व में काम करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के उपरांत सीसीटीवी कैमरा निर्माता कंपनी हाई फोकस इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने थाईलैंड का टूरिस्ट वीजा दिया था। अदिति इन्फोटेक ग्रुप, गोरखपुर में हाई फोकस का ऑथराइज डिस्ट्रीब्यूटर है। ट्रिप पर जाते समय हाई फोकस इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मिस्टर हंशु बाफना व उदित बाफना ने व्यवसायियों से बातचीत के दौरान उन्हें अपना परिवार बताया था। साथ ही साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया था। और हाई फोकस के नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी दी थी।

क्या कहा थाईलैंड से लौटे व्यवसाईयो ने

थाईलैंड ट्रिप पर गोरखपुर टेरेटरी में आदिती इन्फोटेक ग्रुप के मध्यम से हाई फोकस के साथ जुड़कर काम करने वाले व्यवसायियों ने हाई फोकस को धन्यवाद देते हुए कहा कि अदिति इन्फोटेक ग्रुप और हाई फोकस के साथ काम करते हुए हमे बहुत सम्मान मिला है अदिति इन्फोटेक के डायरेक्टर मिस्टर बासुदेव सिंह एवं पपन सिंह के साथ-साथ हाई फोकस परिवार ने भी हमें अपना परिवार समझा और हमें सम्मान स्वरूप थाईलैंड का ट्रिप ऑफर किया। हाई फोकस ग्रुप ने थाईलैंड में हमारे रहने खाने और घूमने की भी व्यवस्था की थी।

थाईलैंड ट्रिप पर गए व्यवसायियों में गोरखपुर के प्रसिद्ध व्यवसाई प्रमोद पांडे, सूर्य प्रकाश पांडे, सौरभ सिंह, दयाल सोनी, नितेश गुप्ता, विनय कुमार भारती, आलोक कुमार, उमेश शुक्ला, महाराजगंज के व्यवसाई जियाउर रहमान, देवरिया के व्यवसाई नीरज गुप्ता, टांडा से व्यवसाई राहुल मौर्य, बिहार के सिवान से व्यवसायी प्रिंस आर्यन, बगहा के व्यवसाई कृष्ण कुमार है। सबने एक साथ हाई फोकस को धन्यवाद देते हुवे कहा कि हम कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। लेकिन जो सम्मान और प्रतिष्ठा हमें हाई फोकस और अदिति इन्फोटेक ग्रुप द्वारा मिला वह सम्मान किसी और संस्था द्वारा नहीं मिला। इस ट्रिप ने हमारे अंदर काम करने का जोश और जुनून भर दिया है। 

अदिति इन्फोटेक ग्रुप के डायरेक्टर वासुदेव सिंह ने कहा कि अक्सर काम करते-करते और एक जगह रहकर इंसान बोर फील करने लगता है। और काम के प्रेशर में तनाव में रहने लगता है। ऐसे ट्रिप से इंसान रिफ्रेश हो जाता है और उसके अंदर और ज्यादा काम करने की इच्छा जागृत होती है और नई ऊर्जा की अनुभूति होती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen