मणिपुर मामले में अब CBI करेगी जांच, केस की सुनवाई असम में करने की मांग।


CBI will now investigate in Manipur case, demand the case to be heard in Assam.

दो महिलाओं को मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब CBI करेगी। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के संपर्क में गृह मंत्रालय हैं और शांति बहाली के लिए बातचीत की जा रही है। सरकार ने असम के कोर्ट में मामले की सुनवाई करने की मांग उठाई है। 29-30 जुलाई को विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों की एक टीम मणिपुर का दौरा करेगी और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात भी करेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen