जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने रिलायंस इन्श्योरेन्स से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में होने वाली पूछताछ में सम्मिलित होने के लिए नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो, अक्टुबर 2021 में मलिक ने दावा किया था की आरएसएस नेता से संबंधित एक फाइल को क्लियर करने के लिए उन्हे कथित तौर पर 300 करोड़ रुपयों की रिश्वत पेश की गई थि लेकिन उन्होंने उसे अस्वीकार कर सौदे को रद्द कर दिया। इसी को लेते हुए सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करी थी।
सत्यपाल मालिक से सीबीआई करेगी पूछताछ।
