यूको बैंक के संदिग्ध IMPS ट्रांजेक्शन मामले में CBI ने राजस्थान और महाराष्ट्र में 67 लोकेशंस पर छापेमारी की है। इसमें 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन शामिल हैं। CBI ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिसमें 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क और 1 इंटरनेट डोंगल शामिल हैं। बता दे की, बीते साल नवंबर 2023 में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी और जांच के बाद अब यह बड़ी छापेमारी की खबर सामने आई है।
यूको बैंक से जुड़े स्कैम में सीबीआई का छापा।
