सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ CBI की चार्जशीट दाखिल।


CBI charge sheet filed against Congress leader in anti -Sikh riot case.

शनिवार सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ CBI ने दिल्ली की एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जहा एजेंसी ने उन पर हत्या का आरोप लगाया है। सीबीआई के अनुसार कार से उतरकर गुरुद्वारा पुल बंगश के पास टाइटलर ने कहा था कि पहले सिखों को मारो, फिर उनके दुकानों को लूटों। जिसके बाद भीड़ ने दुकानों में लूटपाट कर गुरुद्वारे में आग लगा दी और तीन लोगों की हत्या भी कर दी थी। इस चार्जशीट में उनके ड्राइवर के बेटे का बयान भी शामिल है। साथ ही साल 2000 की चार्जशीट में जांच एजेंसी ने जस्टिस नानावटी जांच आयोग के सामने एक गवाह का बयान शामिल किया था। गवाह के अनुसार दिल्ली के टीबी अस्पताल गेट के पास जगदीश टाइटलर ने भीड़ को डांटते हुए कहा था कि पूर्वी दिल्ली और कैंट के मुकाबले उनके निर्वाचन क्षेत्र में कम सिख मारे गए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen