सीबीआई ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को किया अरेस्ट।


CBI arrested Assistant Director of ED

सोमवार को सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक सहित 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ दिल्ली शराब नीति मामले में मिलकर 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। यह बात सीबीआई जांच के दौरान सामने आई है। जांच एजेंसी की FIR के अनुसार, आरोपियों में ईडी के सहायक डायरेक्टर पवन खत्री, नितेश कोहर (उप डिवीजन क्लर्क), दीपक सांगवान (एअर इंडिया कर्मचारी), अमनदीप सिंघ ढल, बिरेंदर पाल सिंघ, प्रवीण कुमार वत्स (चार्टर्ड अकाउंटेंट) और विक्रमादित्य क्लेरिजेज होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के सीईओ शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen