गबन के चलते मुकदमा दर्ज।


Case filed due to embezzlement.

जिला प्रबंधक पीसीएफ प्रमोद कुमार ने गबन का 1361345.54 लाख रुपए जमा न करने के चलते रूपेश द्विवेदी के ऊपर विश्वास हनन करने का अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया है। तौफीक कालोनी सिविल लाइन सुलतानपुर के निवासी रूपेश द्विवेदी गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित अंगनाकोल साधन सहकारी समिति लि. के केंद्र प्रभारी प्रियाशुं द्विवेदी के पुत्र हैं। 30 जुलाई 2022 को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ने 1057 कुंतल गेंहू डिलीवरी न करने पर जांच टीम का गठन किया था। जांच में गेंहू और बोरे मिलाकर 22 लाख 68 हजार 66 रूपए का गबन पाया गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen