पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री होंगे अनवार उल हक, 13 अगस्त को होगा शपथ ग्रहण।


Care Taker of Pakistan will be the Prime Minister, Anwar -ul -Haq, the oath will be held on August 13.

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद देश को चलाने के लिए ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर अनवार उल हक को केयर टेकर पीएम बनाया जा रहा है। उनके नाम को शाहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा है। इस पद के लिए वह 13 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे। पाकिस्तान के संविधान के अनुसार संसद भंग होने के बाद सरकार की  जिम्मेदारी होती है की वह 90 दिनों के भीतर देश में कामकाज के लिए एक न्यूट्रल केयर टेकर का चुनाव करे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen