शुरु किया गया असुरक्षित भवनों को गिराने का अभियान।


Campaign to demolish unprotected buildings started.

मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु के निर्देश के अनुसार जोशीमठ में मंगलवार से असुरक्षित भवनों को गिराने का अभियान शुरू किया गया है। लो.नि.वि. की टीम, 60 मजदूर और सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की देखरेख में इन भवनों को गिराने का काम किया जाएगा। बारिश और बर्फबारी को देखते हुए दरारें आ चुकी असुरक्षित भवनों को जल्दी गिराया जाएगा। सोमवार को ही सीबीआरआई की टीम ने माउंट व्यू होटल्स और मलारी का सर्वे कर ढहाने का फैसला किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen