कैफे काफी डे का शेयर बना रॉकेट, 20% उछाल


Cafe quite a day shares become rocket, 20% jump

कैफे कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर (Cafe Day Enterprises) में गुरुवार को 20 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट लगा. कंपनी से संबंधित कई पॉजिटीव डेवलपमेंट सामने आने के बाद इस स्टॉक यह तेजी देखने को मिली. NSE पर कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी उछाल के साथ 46.80 रुपये के हाई पर पहुंच गया.इस शेयर के भाव में पिछले पांच दिन में करीब 30 फीसदी उछाल देखने को मिला है. पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 20.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen