बिहार में नई गठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार यानी आज कैबिनेट का विस्तार होगा। नए कैबिनेट में कुल 31 मंत्री होंगे। कैबिनेट में किस-किस को जगह मिलेगी इसकी लिस्ट सोमवार को सामने आ गई थी।इनमें आरजेडी की तरफ से 16 विधायकों को मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जाएगी, जबकि जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम पार्टी से 1 और एक निर्दलीय विधायक शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
बिहार में कैबिनेट विस्तार आज।
