BYJUs के CFO अजय गोयल ने दिया इस्तीफा, अब वेदांता में होंगे शामिल


Byjuss CFO Ajay Goyal resigns, now will be involved in Vedanta

Byju’s के चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफ‍िसर (CFO) अजय गोयल ने वेदांता लिमिटेड में वापस जाने के लिए इस्तीफा दे दिया है। दोनों कंपनियों की तरफ से इस बारे में एक बयान में जानकारी दी गई। वेदांता ग्रुप की तरफ से कहा गया क‍ि वह 30 अक्टूबर को वेदांता में शाम‍िल होंगे और सीएफओ की ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगे।उनकी वापसी वेदांता में ऐसे समय में हुई है जब वह अनिल अग्रवाल के माल‍िकाना हक वाला माइन‍िंग ग्रुप कारोबार की री-स्‍ट्रक्‍चर‍िंग पर फोकस कर रहा है। अजय गोयल, वेदांता ग्रुप में सोनल श्रीवास्तव की जगह लेंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen