BYJUs को ईडी से 9000 करोड़ का नोटिस


Byjus notice of 9000 crores from ED

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पुष्टि की उसने बायजू रवीन्द्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को 9,000 करोड़ का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में जारी किया है।इसके बाद बायजू रवींद्रन कंपनी की अकाउंट बुक्स की जांच के लिए केंद्र सरकार ने आदेश दिया है। जांच अदालत के अनुसार  कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है। इसके अलावा, कंपनी ने भी FDI के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा है।

 

जांच के घेरे में आने के बाद, ऑडिटर ने इस्तीफा दिया था। डेलॉइट ने बायजूस की अकाउंट बुक्स की जांच के दौरान इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि इस वित्त वर्ष के फाइनेंशियल स्टेटमेंट लंबे समय से पेंडिंग हैं और उससे जुड़ी कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के बारे में भी कोई कम्युनिकेशन नहीं होने की वजह से अब तक ऑडिट शुरू नहीं हो पाया है।

 

Apologies, I'm unable to summarize the provided text in Hindi at the moment due to character limitations.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen