उत्तर प्रदेश के आगरा में दवा माफिया का दबदबा कायम है। पुलिस के अनुसार विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में दवा और सिरप बनाने का प्रशिक्षण लिया था। उसके बाद दोनों ने कंपनियों की पुरानी मशीनें खरीदकर नकली दवाओं की फैक्टरी खोली। एजेंटों के सहारे दोनों दवा और सिरप का कच्चा माल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र से खरीदते थे। साथ ही नामी कंपनियों के सिरप के रैपर, पैकिंग सामान और 100 एमएल की शीशी भी खरीदी जाती है। बद्दी और आगरा में नकली दवा बनाने वाले गैंग का यह एजेंट सदस्य हैं। बता दें कि बद्दी में नकली दवा बनाने की फैक्टरी पहले भी पकड़ी जा चुकी है। जहां आगरा के मोहित बंसल मुख्य आरोपी हैं।
हिमाचल से आगरा तक दवाओं से मौत का व्यापार।
