श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। दरअसल करीब 5 महीने पहले बुमराह एक टी-20 मैच के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद से टीम से बाहर है। अभी पिछले हफ्ते इनकी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन चेकअप के दौरान अभी ये अनफिट आये है।
श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे बुमराह।
