कामा होल्डिंग्स दे चुकी बंपर डिवडेंट्स, अब मिलेगा बोनस


Bumper dividers who have given Cama Holdings, will now get bonus

शेयर बाजार में कामा होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है, जो जुलाई 2002 के ₹15 से अब 15908 रुपए के लेवल पर पहुंचे हैं। पिछले कारोबारी दिन इसके शेयरों में तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।। पिछले 5 दिनों में शेयर ने चार फीसदी और पिछले 6 महीनों में 30 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।कामा होल्डिंग्स ने साल 2023 में निवेशकों को 82 रुपए प्रति शेयर का बंपर डिविडेंड दिया है और अब कंपनी ने 17 अक्टूबर को बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen