उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग ने भजनपुरा क्षेत्र में एक अवैध मजार और एक हनुमान मंदिर को बुलडोजर का उपयोग करके तोड़ दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की भारी तादाद में तैनाती की है। साथ ही पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू करके इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश की है और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही हैं। बता दें कि भजनपुरा में पीडब्ल्यूडी ने डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया है। जहा ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बनाई जा रही है। भजनपुरा चौक पर स्थित इस अवैध मजार के चलते यहां लगातार जाम की स्थिति बन रही थी। जिस मजार को हटाया गया वह तीन दशक पुरानी थी। लोग अब इस अतिक्रमण का विरोध कर रहे हैं। इस घटना के पश्चात अन्य क्षेत्रों के भी अवैध मंदिर और मस्जिदों की पहचान की जा रही है और पीडब्ल्यूडी की टीम जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगी।
मजार और मंदिरों पर चला बुलडोजर।
