उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने सुबह 16 और शाम को नौ उम्मीदवारों की घोषणा की। बसपा ने अधिक मात्रा मे मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. बसपा के इस रणनीति से एसपी मे हलचल मच गया है ,एसपी प्रमुख को समझ मे नही आ रहा है की इसका तोड़ कैसे निकाला जाए
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन
मेरठ से देववृत्त त्यागी
बागपत से प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव
आंवला से आबिद अली
पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
मथुरा से कमलकांत उपमन्यु
आगरा से पूजा अमरोही
फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा
फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली
इटावा से सारिका सिंह बघेल
सहारनपुर सीट से माजिद अली
कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह
नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह
मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर से जीशान खान
संभल से शौलत अली
शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा
हाथरस से प्रेमबाबू धनगर
कानपुर से कुलदीप भदौरिया
अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी
जालौन से सुरेश चंद्र गौतम
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen