बसपा ने लोकसभा चुनाव के मुस्लिम उम्मीदवार को दिया भारी मात्रा मे टिकट


BSP gave a huge ticket to Muslim candidate of Lok Sabha elections

उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने सुबह 16 और शाम को नौ उम्मीदवारों की घोषणा की। बसपा ने  अधिक मात्रा मे मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. बसपा के इस रणनीति से एसपी मे हलचल मच गया है ,एसपी प्रमुख को समझ मे नही आ रहा है की इसका तोड़ कैसे निकाला जाए 

अमरोहा से मुजाहिद हुसैन  

मेरठ से देववृत्त त्यागी 

बागपत से प्रवीण बंसल

गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी

बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव 

आंवला से आबिद अली

पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू

मथुरा से कमलकांत उपमन्यु

आगरा से पूजा अमरोही

फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा

फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली 

इटावा से सारिका सिंह बघेल

सहारनपुर सीट से माजिद अली

कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह

मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति  

बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह 

नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह 

मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी 

रामपुर से जीशान खान

संभल से शौलत अली

शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा

हाथरस से प्रेमबाबू धनगर

कानपुर से कुलदीप भदौरिया

अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी

जालौन से सुरेश चंद्र गौतम

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen