BSNL ने सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में लगाए बीटीएस टावर।


BSNL set up BTS tower in the highest battlefield.

अब तक भारत संचार निगम लिमिटेड ने 4जी की भी शुरुआत नहीं की है। भले ही इस समय BSNL की हालत बेहद खराब हो, लेकिन अब BSNL ने सियाचिन वॉरियर्स के सहयोग से सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र की अग्रिम चौकियों पर पहला बेस ट्रांसीवर स्टेशन स्थापित कर दिया है। जिससे अब 15,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के लिए मोबाइल कम्युनिकेशन बेहद आसान होने वाली है। इस बात की पुष्टि खुद भारतीय सेना ने की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen