झूठी शान के लिए भाई ने की बहन की हत्या, साल भर पहले प्रेमी संग छोड़ा था गांव


Brother murdered sister for false pride, left the village with lover a year ago

यह घटना आगरा के खंदौली गांव की है जहा एक विवाहित बहन के प्रेम संबंधों को लेकर नाराजगी इतनी थी कि भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया । लड़की का भी पहले से ही गुस्सा में था लेकिन गांव वालों का विरोध उन्हें आग में घी डालने काम किया जिससे ये घटना हुई भाई ने बहन के हाथों में खून से ही हाथ रंग लिए। इसके बाद से प्रेमी के घरवाले भी दहशत में हैं  इसलिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हत्या करने के आरोप में सत्यप्रकाश और उसके भाई नेत्रपाल को दबिश देने का काम चल रहा है। इसके बावजूद, गांव वालों ने इस घटना के बारे में चुप्पी साधी है और लोग इसे गहरे रहस्य के रूप में रखने में तत्पर हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen