एकतरफा तौर पर फॉकलैंड करार को रद्द करने के अर्जेंटीना के इस फैसले से ब्रिटिश सरकार की प्रतिक्रिया बेहद नरम रही। ब्रिटिश के इस नरम प्रतिक्रिया को देख कर आलोचक ब्रिटेन को दुनिया के सबसे कमजोर देश मान रही हैं। गुरुवार को नई दिल्ली के जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सांतियागो केफियेरो ने ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच 2016 में द्वीपों को लेकर हुए समझौते से हटने के जानकारी दी है।
हरतरफ से कमजोर पड़ता ब्रिटिश।
